याकूबपर। बेला थाना क्षेत्र के बरकती मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको की एंबुलेंस की सहायता से बेला सीएससी भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत को देखते हुए किया रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला थाना क्षेत्र के ग्राम फ़कीरेपुरवा निवासी मोनू पुत्र विशंभर सिंह अपनी बाइक से गेंहू लेकर बेला आ रहा था। जैसे ही बाइक कानपुर मार्ग पर मुढ़ी तभी बेला की तरफ से कानपुर की तरफ जा रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया व बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी एवं कार सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरी आनन फानन में कार सवार मौके से भाग गए। राहगीरों ने स्वजनों को व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल बाइक सवार को सीएचसी बेला में भर्ती कराया। जहाँ से मोनू को कन्नौज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कार से बाइक की टक्कर से बाइक सवार घायल
283