औरैया। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय फफूँद रोड फायर स्टेशन के सामने ट्रस्ट की शाखा सद्गुरु नेत्र केंद्र का फीता खोलकर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन एवं ख्यातिलब्ध भागवताचार्य ने प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष एवं भागवताचार्य ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। आयुष को नहीं मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
स्थानीय फफूँद रोड फायर स्टेशन के सामने बुधवार को सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता एवं अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य मनोज अवस्थी ने प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ केंद्र का फीता खोलकर विधिवत शुभारंभ किया।
यह भी देखें : दस्त में न बरतें लापरवाही, ओआरएस का करें प्रयोग
इस दौरान भागवताचार्य एवं पालिका अध्यक्ष ने स्वयं अपनी आंखों की जांच कराई। इसके उपरांत अन्य महिला पुरुषों की भी आंखों की जांच की गई। मोतियाबिंद के पीड़ित लोगों को आंख बनवाने के लिए केंद्र के संचालक द्वारा निशुल्क चित्रकूट भेजा गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में मोबाइल भी आंखों की समस्या के लिए एक कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। यहां तक की बच्चे भी मोबाइल देखने में अपनी आंखें लगाये रहते हैं। दुष्परिणाम यह होता है कि उनके नेत्रों की रोशनी कमजोर हो जाती है। ऐसी स्थिति में बच्चों को भी चश्मा की जरूरत पड़ने लगती है। अस्पताल खोले जाने को लेकर उन्होंने आयोजक को धन्यवाद दिया। इसके अलावा श्री गुप्ता ने नगर पालिका परिषद चुनाव जीतने पर नगर की जनता का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
यह भी देखें : बच्ची को बचाने सेना को बुलवाया गया : शिवराज
उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी ही नहीं नगर की जनता की जीत है। जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है। उस पर वह नगर का विकास कराने के साथ जनता का सम्मान करते हुए कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे। भागवताचार्य मनोज अवस्थी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नेत्र परीक्षण केंद्र खुलने से लोगों को बहुत फायदा होगा। श्री अवस्थी ने आगे कहा कि नेत्र जांच केंद्र खुल जाने से जनपद वासियों के अलावा पास पड़ोस के जनपदों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का आयोजकों ने फूलमाला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर एवं अंगवस्त्र प्रदानकर सम्मान किया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ राकेश गर्ग ने कहा कि नेत्रों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जांचें केंद्र पर होंगी। मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए चित्रकूट पहुंचाने की भी जिम्मेदारी केंद्र निर्वहन करेगा। इस मौके नेत्र केंद्र का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।