तेजस ख़बर

डंपर की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत

डंपर की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत

डंपर की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत

साथ मे बैठी पुत्री बाल-बाल बची, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

औरैया। कस्बा याकूबपुर स्थित मैन चौराहा के निकट पल्सर सवार अधेड़ तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। जबकि साथ में बैठी बालिका बाल बाल बच गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामशरन पुत्र बालकराम निवासी हृदय पुरवा थाना बेला, उम्र 47 वर्ष मृतक अपनी ससुराल बनीपारा से छठी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी पुत्री रिवांशी के साथ वापस अपने गांव हृदयपुरवा जा रहा था, तभी याकूबपुर मैन चौराहा के निकट पहुंचते ही बेला की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी पुत्री दूर जाकर गिरी, जिससे वो बाल-बाल बच गई।

यह भी देखें : दिबियापुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं से संबंधित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना पर पहुंची याकूबपुर पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने याकूबपुर की घटना के बारे में थाना प्रभारी बेला सुधीर भरद्वाज को बताया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बेला ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कोशिश की तभी मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को रोड पर रखकर ही जाम लगा दिया। घटना की जानकारी जब क्षेत्राधिकार बिधूना अशोक सिंह को हुई तो उन्होंने बेला, सहार सहित अन्य थानों का फोर्स मौके पर बुलवा लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राअधिकारी बिधूना ने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और परिजनों को समझा बुझाकर शांति कराया, लेकिन मृतक के परिजन किसी उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे, तभी बिधूना सीओ ने मामले को समझाकर शांत कराया।

यह भी देखें : हरियाली तीज पर “सखी ग्रुप” की सदस्यों ने गए मंगल गीत

नायब तहसीलदार को मामले की जानकारी दी, जिससे तत्काल ही घटना स्थल पर बिधूना नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी पँहुचे और परिजनों को राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक सिंह ने बताया की डंपर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना बेला भेज दिया गया है। डंपर के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए हैं।शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

Exit mobile version