याकूबपुर। बेला थाना क्षेत्र के कस्बा बेला के निकट एसएस विद्यापीठ स्कूल के पास बेला नाला के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे सड़क पर नखरे राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर कर शिनाख्त का प्रयास किया मृतक युवक शिनाख्त नीरज उर्फ रीनू उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई परिवारी जनों ने बताया कि नीरज कानपुर की एक प्लास्टिक कारखाने में काम करके जीवन यापन करता था और वह वहां से ड्यूटी करके मंगलवार की शाम वापस आ रहा था।
यह भी देखें : गाय हमारी सनातनी परंपरा की वाहक है_ सुब्रत पाठक
परिजनों ने बताया की नीरज का फोन बंद आने लगा और वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा कहीं रुक जाने का अंदेशा जताया गया इसके कारण खोज भी नहीं की गई सुबह जगने घटना की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई मृतक अपने पीछे 1 पुत्र और तीन पुत्री छोड़ गया है दुर्घटना के बाद से पत्नी जागेश्वरी देवी का रो रो कर बुरा हाल है । 1 साल पहले छोटे भाई की भी मार्ग दुर्घटना में कानपुर में हुई थी मौत मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बेला सुरेश चंद्र ने बताया इस शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।