Site icon Tejas khabar

भदोही में कांवरियां लेन में घुसी बाइक, पांच घायल

भदोही में कांवरियां लेन में घुसी बाइक, पांच घायल

भदोही में कांवरियां लेन में घुसी बाइक, पांच घायल

भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में शनिवार देर रात कांवरियाें की सुरक्षा में तैनात पुलिस को धता बताते हुए एक तेज रफ्तार बाइक कांवरियां लेन में जा घुसी। इस हादसे में तीन कांवरियों सहित कुल पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब 11 बजे औराई थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग नटवां गांव के समीप पैदल कांवरिया का एक जत्था प्रयागराज से काशी के लिए जल लेकर गुजर रहा था कि उसी लेन में वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बाइक पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए जा घुसी और कांवरियों के एक जत्थे को टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद बाइक सड़क पर पलट गई।

यह भी देखें : सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी मौत

इस हादसे में जौनपुर के सुल्तानपुर निवासी कांवरियां महेश चैहान, भैया लाल और एक अन्य कांवरियां घायल हो गये जबकि बाइक सवार प्रयागराज के सराय इनायत निवासी पिंटू और सोनी देवी नामक महिला घायल हो गये।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औराई पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

Exit mobile version