Site icon Tejas khabar

सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी मौत

सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी मौत

सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी मौत

नगर के मोहल्ला गोविंद गंज की घटना

फफूंद । नगर में बीती रात्रि एक युवक ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों के देखने पर चीख पुकार मच गई पड़ोसियों के आने पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगर के मोहल्ला गोविंदगंज निवासी तुलाराम का 31 वर्षीय पुत्र रामजी अहमदाबाद में मजदूरी करता था विगत एक माह पूर्व घर पर आया था। शुक्रवार की रात को राम जी अपने घर पर आया और पत्नी सुषमा देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 रू आवेदन में आक्षेप पूर्ति 21 जुलाई तक

रामजी ने खाना की थाली फेक दी और अपने घर की छत पर बने कमरे में जाकर के छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात्रि तक जब वह कमरे से बहार नहीं निकला तो पत्नी सुषमा देवी ने कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था । यह दृश्य देख पत्नी रोने लगी चीख पुकार व रोने की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी आ गये जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के दो पुत्र अंश 8 वर्ष, आयुष 5 वर्ष व पुत्री आकांक्षा 6 वर्ष है।

Exit mobile version