Tejas khabar

औरैया में तमंचा दिखा बाइक, मोबाइल व नगदी लूटी

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में शहबदिया-कादलपुर मार्ग पर शुक्रवार रात मोटरसाइकिल से घर जा रहे एक युवक को मरघट मोड़ पर दो अज्ञात युवकों ने रोक कर तमंचा दिखाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल समेत 51 सौ रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे कादलपुर निवासी अजय पाल पुत्र राजपाल मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहा था।

वह शहबदिया-कादलपुर मार्ग पर मरघट मोड़ के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रोका और जब तक वह कुछ समझ पाता, उनमें से एक युवक ने तमंचा लगा दिया और उसके जेब के पर्स में रखे 51 सौ रुपये, बाइक व मोबाइल छीन कर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उधर से गुजर रहे व्यक्ति के फोन से किसी तरह से उसने पुलिस को सूचना दी, लूट होने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। घटना की जानकारी पर एसपी सुनीति तत्काल मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने पीड़ित युवक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने पुलिस को अतिशीघ्र लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए।

यह भी देखें…18 दिन पहले हुई थी युवक की शादी संधिध्य परिस्थितियों में हुई मौत

एसपी के आदेश के बाद पुलिस की गाडियां सड़कों पर फर्राटा भरने लगीं लेकिन घटना के लगभग 22 घंटे बीतने के बाद भी लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर शशांक राजपूत ने बताया कि पीडित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लुटेरों की तलाश की जा रही है।

यह भी देखेंकिशोरी के साथ रेप, आरोपी फरार पुलिस ने मामला दर्ज किया

Exit mobile version