Home राजनीति बिहार के चुनाव रुझानों में एनडीए को बहुमत

बिहार के चुनाव रुझानों में एनडीए को बहुमत

by
बिहार के चुनाव रुझानों में एनडीए को बहुमत
बिहार के चुनाव रुझानों में एनडीए को बहुमत
नितीश +तेजस्वी +पासवान अन्य
1231120
8
ताजा आँकड़े

पटना। बिहार में मतगणना का काम शुरू हो चुका है। शुरुआती रुझान में एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन आगे चल रहा है। सुबह 9:45 बजे तक महागठबंधन जहां 123 सीटों पर आगे चल रहा था, वही एनडीए 108 सीटों पर आगे था।महागठबंधन से सीएम पद के चेहरा तेजस्वी यादव अपनी राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं।

रुझानों में विशेषकर पोस्टल बैलट की गिनती में महागठबंधन को बढ़त मिलने के सवाल पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि यह चिंता की बात है। कुल मिलाकर बिहार में एग्जिट पोल जिस ओर इशारा कर रहे थे, नतीजे भी उसी ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। आरजेडी 86 सीट पर जबकि कांग्रेस 28 और 10 सीटों पर लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, वहीं एनडीए खेमे में भाजपा 50 पर जबकि जेडीयू 35 सीटों पर आगे चल रही है। इस चुनाव अकेले मैदान में उतरे चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी को 7 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। एनडीए का हिस्सा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी अपने विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment