Home » केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा खुलासा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा खुलासा

by
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा खुलासा
  • कर्नाटक की जेल में बंद एक गैंगस्टर ने दी थी धमकी
  • ‘डी-गैंग सदस्य’ बताकर 100 करोड़ मांगे थे
  • गडकरी को दी थी जान से मारने की धमकी
  • गडकरी को धमकी देने वाले की पहचान
  • बेलगावी की जेल में बंद एक कैदी ने धमकी दी
  • हत्या के आरोपी जयेश कांता ने दी धमकी
  • गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को धमकी दी

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अधिकारियों की जांच में खुलासा हुआ है कि गडकरी को कर्नाटक की जेल में बंद एक कुख्यात गैंगस्टर ने धमकी दी थी।धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार नागपुर पुलिस ने शनिवार को फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के बेलगावी में जेल बंद एक कैदी ने श्री गडकरी को जान से मारने की धमकी दी थी। फोन करने वाले की पहचान कुख्यात गैंगस्टर और हत्या के आरोपी जयेश कांता के रूप में हुई है, जो बेलगावी जेल बंद है।

 

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि जयेश कांता ने जेल से अवैध रूप से तीन बार फोन कर खामला, नागपुर में मंत्री गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को धमकी दी।
जयेश ने टेलीफोन ऑपरेटर को बताया कि वह ‘डी-गैंग सदस्य’ था और उसने गडकरी की सुरक्षा के लिए जबरन वसूली के रूप में 100 करोड़ रुपए की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर मंत्री को बम विस्फोट में मारने की धमकी दी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News