Site icon Tejas khabar

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा खुलासा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा खुलासा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा खुलासा

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अधिकारियों की जांच में खुलासा हुआ है कि गडकरी को कर्नाटक की जेल में बंद एक कुख्यात गैंगस्टर ने धमकी दी थी।धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार नागपुर पुलिस ने शनिवार को फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के बेलगावी में जेल बंद एक कैदी ने श्री गडकरी को जान से मारने की धमकी दी थी। फोन करने वाले की पहचान कुख्यात गैंगस्टर और हत्या के आरोपी जयेश कांता के रूप में हुई है, जो बेलगावी जेल बंद है।

 

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि जयेश कांता ने जेल से अवैध रूप से तीन बार फोन कर खामला, नागपुर में मंत्री गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को धमकी दी।
जयेश ने टेलीफोन ऑपरेटर को बताया कि वह ‘डी-गैंग सदस्य’ था और उसने गडकरी की सुरक्षा के लिए जबरन वसूली के रूप में 100 करोड़ रुपए की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर मंत्री को बम विस्फोट में मारने की धमकी दी।

Exit mobile version