- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण
- 16 जुलाई को प्रधानमंत्री कर सकते लोकार्पण
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तैयारियों का जायजा लिया
- अधिकारियों के साथ बैठक में दिए निर्देश
- प्रदेश सरकार के आला अफसर हर रोज कर रहे मॉनिटरिंग
जालौन जल शक्ति मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने जालौन पहुंचे। जहां पर उन्होंने आगामी 16 जुलाई को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में भविष्य में बड़ी-बड़ी कंपनियां स्थापित होंगी। बता दें कि आगामी 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव में पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होने जा रही है।
यह भी देखें: संदिग्ध हालात में लटकता मिला किशोरी का शव,पिता तय कर चुके थे शादी
यह भी देखें: पुलिस ने विवादित जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर सहित मशीन पकड़ी
जिसमें वह जालौन आकर बुंदेलखंड वासियों को एक्सप्रेसवे की सौगात सौंपेंगे। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए जल शक्ति मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह जालौन पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसके बाद उन्होंने तैयार हो रहे मंच व जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद यहां के लोगों को काफी फायदे होंगे आगे चलकर बड़ी-बड़ी कंपनियां बुंदेलखंड आकार निवेश करेगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।