बधाईयों का तांता लगा
इटावा की बेटी का भारतीय वायुसेना की एलीट फ्लाइट टेस्ट इंजीनियरिंग ग्रुप में चयन हुआ है देश में केवल तीन लड़कियों का चयन हुआ है जिनमें इसको वाइडन लीडर भूमिका पालीवाल उत्तरी उदय पालीवाल वसुधा पालीवाल निवासी अशोक नगर का एलिट फोर्स में चयन हुआ है और पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है भूमिका की मात्सुदा पालीवाल अशोकनगर के चौहान कॉलोनी के पास स्थित कृष्णा जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य रह चुकी हैं भूमिका को वायु सेना के एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की तरफ से सेना में कमीशंड होने पर दिल्ली में सम्मानित किया गया परिजन राम गोपाल पालीवाल ने बताया कि भूमिका के माता-पिता कानपुर में रह रहे हैं वह बेटी के सम्मानित होने पर दिल्ली गए हैं भूमिका ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई शहर के सेंट मैरी इंटर कॉलेज से की है