Home » न्यामतपुर स्थित गौशाले के विस्तार हेतु हुआ भूमि-पूजन

न्यामतपुर स्थित गौशाले के विस्तार हेतु हुआ भूमि-पूजन

by
न्यामतपुर स्थित गौशाले के विस्तार हेतु हुआ भूमि-पूजन

दिबियापुर (औरैया)। हमारे देश में गायों को गौ-माता के रूप में माना एवं पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि गायों की सेवा के पुन्य-प्रताप से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। न्यामतपुर, भाग्य नगर औरैया स्थित गौशाले में लगभग 100 गायों को आश्रय दिया गया है। गौशाले के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण हेतु एनटीपीसी की नैगम सामाजिक दायित्व सी.एस.आर. नीति के अंतर्गत मंगलवार को एनटीपीसी के सौजन्य से भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

यह भी देखें : दिबियापुर नगर में एसपी ने पैदल गस्त कर किया संवाद

इस अवसर पर अध्यक्षा जागृति महिला मंडल, सरोज अहलावत, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) , रॉय थॉमस, उप महाप्रबंधक, विपिन पांडेय, वरिष्ठ प्रबंधक ,एस.के. सिंह, महासचिव जागृति महिला मंडल,निधि पांडेय तथा मानव संसाधन विभाग के कर्मचारियों की गरिमामई उपस्थिति के साथ-साथ प्रीति कुमारी, ग्राम प्रधान न्यामतपुर, गौरव यादव ग्राम प्रधान वैसुंधरा की मौजूदगी में परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी औरैया) जसबीर सिंह अहलावत के कर-कमलों द्वारा नारियल फोड़कर भूमि-पूजन सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात् परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया एवं अध्यक्षा जागृति महिला मंडल के साथ-साथ उपस्थित सभी के द्वारा गौशाला की गायों को एनटीपीसी औरैया द्वारा लाए गये गुड़ एवं हरित चारा खिलाने के दौरान सबके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News