भोपाल। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के साथ एक रोड शो करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि यात्रा आज पचौर, सारंगपुर से होती हुई शाजापुर के मक्सी पहुंचेगी।
यह भी देखें : माँ आरके देवी महाविद्यालय की छात्रा ने नाम रोशन किया
मक्सी में वे परीक्षार्थी संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद श्री गांधी की यात्रा उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर पहुंचेगी, जहां श्री गांधी महाकाल मंदिर में दर्शनार्थ हेतु जायेंगे। इसके बाद वे उज्जैन में रोडशो करेंगे। गांधी की यात्रा कल छह मार्च तक मध्यप्रदेश में है।