भारतीय एवं विश्व इतिहास में 23 मार्च की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
मोहम्मद तुगलक के भतीजे फिरोज शाह तुगलक तृतीय को 1351 में राजगद्दी पर बिठाया गया।
यह भी देखें : अखिलेश के करहल से एमएलए रहने के निकाले जाने लगे है निहितार्थ
क्लाइव ने 1757 में चंद्रनगर को फ्रांस के आधिपत्य से छीना।
भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता बसंती देवी का जन्म1880 में ।
स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी, प्रखर चिन्तक एवं समाजवादी राजनेता डॉ राममनोहर लोहिया का जन्म 1910 में ।
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को आज के ही दिन 1931 में अंग्रेजों ने फांसी दी ।
पाकिस्तान 1956 में दुनिया का पहला इस्लामिक गणतंत्र देश बना।
केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल की पहली महिला कंपनी 1986 में दुर्गापुर शिविर में गठित की गई।
यह भी देखें : हरियाणा में धर्मांतरण विरोधी कड़ा विधेयक पारित, कांग्रेस ने किया वाकआउट
रूसी अंतरिक्ष स्टेशन ‘मीर’ की 2001 में जल समाधि।
वर्ष 2003 में दक्षिण अफ़्रीका में वाडरर्स में विश्व कप क्रिकेट के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर विश्व कप पर कब्ज़ा बरकरार रखा।
ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में तस्करी के आरोप में उत्तरी कोरिया के जहाज़ पोंस गू को डुबोया।
भारत 2007 में विश्वकप क्रिकेट में श्रीलंका से हारा।
भारत ने 2008 में जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल ‘अग्नि-1’ का सफल परीक्षण किया।