गोरखपुर। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर चाकू से हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। जांच की इस कड़ी में मुर्तजा की कुंडली खंगालने के लिए एटीएस टीम सोमवार को उसकी ससुराल जौनपुर पहुंची। जहां उसकी पत्नी से पूछताछ की गई। वहीं मुर्तजा का लैपटॉप और मोबाइल फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को भेजा गया है। वहीं पुलिस को मुर्तजा के घर में छानबीन के दौरान एयरगन मिली। जानकारी के मुताबिक, वह घर में ही छत और खाली जगह पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था। मुर्तजा अब्बासी की शादी 2019 में नगर के सब्जी मण्डी निवासी मुजफ्फरूल हक की बेटी उम्मे सलमा उर्फ शादमा के साथ हुई थी।
यह भी देखें : हत्या का आरोपी 48 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे,साधू बनकर छिपा रहा
पूछताछ में मुर्तजा के ससुर मुजफ्फरूल हक ने जांच टीम को बताया कि मेरी बेटी की शादी 1 जून 2019 में मुर्तजा अब्बासी के साथ हुई थी, लेकिन उसकी सास मेरी बेटी को परेशान करती थी। इस लिए हम शादी के कुछ ही दिन बाद सितम्बर 2019 को बेटी को वापस अपने घर बुला लिया। आरोपी मुर्तजा को आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) पूछताछ के लिए बुधवार को लखनऊ लेकर आया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हुए इस हमले को आतंकी गतिविधि मानने की आशंका के मद्देनजर एटीएस इसके मुख्य आरोपी मुर्तजा से हर एंगिल से पूछताछ करने के मकसद से लखनऊ लायी है।
यह भी देखें : सीएचसी अधीक्षक ने फफूंद क्षेत्र में मारा छापा, झोलाछाप हुए फरार
सूत्रों ने बताया कि सुबह लगभग 10:30 बजे मुर्तजा को लखनऊ स्थित एटीएस के मुख्यालय लाया गया। जहां उससे आज इस हमले के तार कहां-कहां से जुड़े होने के बारे में पूछताछ की जाएगी। गत रविवार को हुए इस हमले के बाद पुलिस ने मुर्तजा को गोरखपुर की अदालत में पेश किया था।
अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर रखने की अनुमति दी है। एटीएस और यूपी पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को योगी ने इस हमले की जांच करने की संयुक्त जिम्मेदारी सौंपी थी। फिलहाल एटीएस मुर्तजा के विभिन्न ठिकानों पर उसे ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है। एटीएस को ही अब इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा