Home » तुलसी अदरक लहसुन हल्दी से बढ़ाएं कोविड-19 से लड़ने की शक्ति

तुलसी अदरक लहसुन हल्दी से बढ़ाएं कोविड-19 से लड़ने की शक्ति

by
  • तुलसी प्राकृतिक औषधियों की माँ है।
  • कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रसार को देखते हुए शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है ।

औरैया: नियमित व्यायाम अनुशासित दिनचर्या और प्राकृतिक रूप से इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाना वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक है। यह जानकारी कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा जनपद औरैया के संयोजक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला औरैया के वरिष्ठ फार्मेसिस्ट डा श्याम नरेश दुबे ने देते हुए बताया कि आजकल प्रत्येक व्यक्ति को रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है । विशेष रुप से चिकित्सालय में कार्य कर रहे प्रथम पंक्ति के चिकित्सा कर्मियों को अपनी इम्युनिटी बढ़ाना स्वयं की रक्षा हेतु सर्वाधिक आवश्यक है इस हेतु प्राकृतिक औषधियों एवं मसालों का उपयोग भी इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है.

यह भी देखें…औरैया में पांच और मिले कोरोना पाॅजीटिव, मरीजों की संख्या हुई तीस

तुलसी इसमे प्रमुख है, तुलसी को प्राकृतिक औषधियों की मां कहा जाता है । तुलसी रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, एनाल्जेसिक के साथ ही अनेक गुणों से युक्त है । वही हल्दी भी एंटीवायरल और एंटीबायोटिक का विशेष गुण रखती है इसलिए इस काल में सभी को हल्दी युक्त दूध पीने की सलाह दी जा रही है।
लहसुन भी नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर है, मैक्रोफेज, लिम्फोसाइट्स, नेचुरल किलर सेल्स, dandritic सेल,एसीनोफिल को उत्तेजित कर इम्युनिटी को बढ़ाता है । यह इम्यून सिस्टम के होमेओस्टेटिस को नियंत्रित करता है साथ ही अदरक में टेरपीन्स, gingerol, ओलॉरेसिन होता है जो खांसी जुकाम को दूर करता है, इम्युनिटी बढ़ाता है साथ ही एंटीवायरल, antifungal और एंटीबैक्टीरियल का भी कार्य करता है । डॉ दुबे ने कहा कि विटामिन डी की कमी भी इस रोग कोरोना को बढ़ाती है।उन्होंने लोगो को धूप में रहने की सलाह दी है।

यह भी देखें…औरैया के तीन भाग में आग, तो एक भाग में तेज हवाओं के साथ बरसा पानी

डॉ दुबे ने कहा कि कोरोनावायरस कॉपर पर 4 से 8 घंटे, कार्ड बोर्ड पर और कपड़े पर 24 घंटे, स्टील और प्लास्टिक पर दो से तीन दिनों तक रह सकता है । इसलिए किसी भी सार्वजनिक वस्तु को बहुत ही सावधानी के साथ छूना चाहिए । सीधे संपर्क में आने वाले चिकित्सा कर्मियों हेतु नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर एंटीवायरल औषधियों के लेप वाली मास्क बनाया जाना चाहिए तथा भारत में भी ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका,कनाडा, UK, स्कॉटलैंड की भांति फार्मेसिस्टों का बेहतर प्रयोग कर इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News