लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर शाम अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम योगी ने सभी जनपद के डीएम से कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी और 30 जून तक सार्वजनिक सभाओं पर रोक रहेगी। सीएम ने ये भी कहा मुस्लिम धर्मगुरुओं ने रमजान त्यौहार को देखते हुए सभी को घर में नमाज़ पढ़ने के लिए कहा है. इसलिए सभी लोग सुनिश्चित करें रमजान में कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो और अन्य किसी भी प्रकार की नई गतिविधि न करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में पांच से दस लाख श्रमिकों के प्रदेश में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर क्वारंटीन के लिए जिलों में शेल्टर होम बनाए जाएं।
साथ ही सीएम ने ये भी कहा की प्रदेश में कई जगहों से कोरोना मरीज़ों के भागने की खबर आई है.क्वारंटीन से भागने वालों पर मुकदमा दर्ज कराएं। सभी डीएम को अपने जिलों में मौजूद दूसरे राज्यों के श्रमिकों की सूची अपर मुख्य सचिव गृह को देने को कहा है। उन्होंने गोकशी के मामलों को सख्ती से रोकने और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ एनएसए लगाने को कहा है।