Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इंटरलॉकिंग के नीचे नहीं मिली गिट्टी, डीएम हुए नाराज

इंटरलॉकिंग के नीचे नहीं मिली गिट्टी, डीएम हुए नाराज

by
इटावा के भरथना में निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी जेबी सिंह
  • भरथना में निर्माणाधीन गौशाला में मिली अनियमिताओं पर निर्माण एजेंसी को नोटिस देने का निर्देश

इटावा: जिलाधिकारी जेबी सिंह ने भरथना के उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह व तहसीलदार गजराज सिंह की मौजूदगी में कस्बा के गिहार नगर के निकट भरथना नगर पालिका परिषद की देख रेख निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गौशाला के निर्माण में अनियमितताएं सामने आने पर जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों की फटकार लगाऊ।

यह भी देखें…पुलिस ने ढहाया हिस्ट्रीशीटर विकास का घर

जिलाधिकारी ने गौशाला से जुड़े हर बिन्दु पर अनियमितताओं और खामियों को परखा। अधिकारियों-कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण एजेंसी को मानक के विपरीत निर्माण कार्य करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । निर्माणाधीन कान्हा गौशाला के स्थलीय निरीक्षण में जिलाधिकारी को गौशाला के मुख्य द्वार पर बनाई गई रैम्प की ढलान भी सही नहीं मिली। जिलाधिकारी ने गहरा असन्तोष व्यक्त करते हुए जेई की फटकार लगाई साथ ही उक्त रैम्प तोड़कर सही ढंग से उक्त पुनः बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री सिंह ने गौशाला में गोबर-मूत्र एकत्रित करने को बनाए गए गढ्डों को देखकर भी नाराजगी जाहिर की।

यह भी देखें…बीते 24 घंटे में कोरोना में रिकार्ड बढोत्तरी

इण्टरलाॅकिंग में नीचे गिट्टी न होने,कमरों के फर्श पर डबल टाइल्स के स्थान पर सिंगल टाइल्स लगाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। औचक निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी रामआसरे “कमल”,उपमुख्य पशु चिकित्साअधिकारी डॉ० मुकेश अग्रवाल,नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव के अलावा सभासद पति दलवीर यादव,गौशाला प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी देखें…कानपुर मुठभेड़ के शहीद राहुल का शव पैतृक गाँव रुरुकला देर रात पहुंचेगा

You may also like

Leave a Comment