Tejas khabar

तकनीकी शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में बाल कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

तकनीकी शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में बाल कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

तकनीकी शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में बाल कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

दिबियापुर। महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी दिबियापुर के सभागार में ‘ बेसिक शिक्षा विभाग’ और महामाया पॉलिटेक्निक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिक्षक कवि सम्मेलन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी व महामाया पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ मुकेश जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से की। इस अवसर पर अमर सिंह ,पलक चौधरी, मयंक दुबे, मोहम्मद सलीम ,सुबोध कुमार अखिल शुक्ला, अपर्णा पाल, अवनीश कुमार शुक्ला, प्रीति त्रिपाठी, विश्वनाथ सिंह यादव, रश्मि मनोज व राष्ट्रीय कवि एवं शिक्षक प्रशांत अवस्थी ने कविताएं सुनाकर लोगों को खूब गुदगुदाया।

यह भी देखें: गेल डीएवी सहित कई कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इस अवसर पर संयोजक एसआरजी सुनील दत्त राजपूत व अलका यादव ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजाद भारत में लोगों तक स्वतंत्र रूप से शिक्षा पहुंचाने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ मुकेश जैन ने शिक्षा को स्वतंत्रता की मूलभूत जरूरत बताया। इस अवसर पर एआरपी टीम अछल्दा, बिधूना, सहार ,भाग्यनगर ,अजीतमल समेत करीब एक सैकड़ा शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ऋतुराज दुबे व प्रशांत अवस्थी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी देखें: औरैया में स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को किया सम्मानित

Exit mobile version