Home » आयुष्मान जल्द रिलीज करेंगे अपना नया म्यूजिकल सिंगल्स

आयुष्मान जल्द रिलीज करेंगे अपना नया म्यूजिकल सिंगल्स

by
आयुष्मान जल्द रिलीज करेंगे अपना नया म्यूजिकल सिंगल्स

आयुष्मान जल्द रिलीज करेंगे अपना नया म्यूजिकल सिंगल्स

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द ही अपना नया म्यूजिकल सिंगल्स रिलीज करने जा रहे हैं आयुष्मान खुराना ने ‘पानी दा रंग’, ‘नज्म नज्म’, ‘साडी गली आजा’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाये हैं और उनके ‘आयुष्मान भव’ नामक बैंड के अगले गानों को लेकर इंतजार भी खूब हो रहा है। आयुष्मान ने बताया है कि जल्दी ही वह कुछ बहुत ही खूबसूरत गाने पेश करने वाले हैं और इनके लिए उनकी तैयारियां करीब करीब पूरी हो चुकी हैं।

यह भी देखें : आदित्य रॉय कपूर और कृति सैनन को लेकर फिल्म बनायेंगे संजय लीला भंसाली!

आयुष्मान खुराना ने कहा, “जब से मैंने म्यूजिक तैयार करना शुरू किया है, मेरी इच्छा लोगों के लिए एक अलग तरह का म्यूजिक देने की रही है। हर बार मैंने जब भी गाया है मैंने उसी दिशा में बढ़ने की कोशिश की है। मैं चाहता हूं कि म्यूजिक में मेरी पहचान ऐसी हो जो सहज लगने के साथ साथ नए दौर की, थोड़ा लीक से इतर लेकिन मस्त, मधुर और जवां दिलों की धड़कन बन जाने वाली हो। मुझे खुशी हो रही है ये बताते हुए कि मैं कुछ बहुत ही खूबसूरत गानों पर काम शुरू कर चुका हूं और जल्द ही ये मेरे चाहने वालों के सामने होंगे।”

यह भी देखें : सलमान खान की फिल्म भाइजान में कैमियो करेंगे राम चरण

आयुष्मान खुराना ने कहा, “संगीत मेरा सबसे अच्छा वाला साथी रहा है। मैंने हमेशा ये महसूस किया है कि खुद को जब मैं संगीत के माध्यम से व्यक्त करता हूं, मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है। इन नए गानों के साथ मैं लोगों से संवाद करने और अपने दिल और आत्मा की आवाज को सामने रखने की कोशिश फिर से करने वाला हूं। माइक्रोफोन स्कूल के दिनों से ही मेरा साथी रहा है। इसने मुझे जिंदगी के हर दौर में देखा है।”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News