Home » श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत आठ घायल

श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत आठ घायल

by
श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत आठ घायल

झांसी । उत्तर प्रदेश में मऊरानीपुर स्थित केदारेश्वर मंदिर से रविवार को दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो के पलट जाने से एक युवती की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। बताया जा रहा है कि मंदिर मार्ग पर बारिश के चलते फिसलन थी और ऑटो लौटते समय ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गयी घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए गये थे और लौटते समय ऑटो पलट गयी ।

यह भी देखें : अनियंत्रित बाइक टकरायी ट्रक से , दो की मौत, एक घायल

इस दुर्घटना में 23 वर्षीय युवती की मौत हो गयी है दो लोगों को मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र से ही इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस अधीक्षक देहात (एसपीआरए) को सौंपी गयी है । उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश कुमार के साथ मौका मुआयना भी कर लिया है और संबंधितों को भविष्य में इस तरह की कोई घटना न घटे इसको लेकर निर्देश दिये गये हैं। इस घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News