Home » एसपी ने पुलिस लाइन में हुए परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण

एसपी ने पुलिस लाइन में हुए परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण

by
एसपी ने पुलिस लाइन में हुए परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण

औरैया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कमि0गणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने हेतु निर्देशित किया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया ,प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ्य रहने हेतु दौड़ लगवायी गयी तथा अनुशासित रहने हेतु परेड को ड्रिल कराकर शस्त्राभ्यास कराया गया। एसपी ने डायल 112 की गाडियों की दंगा नियंत्रण उपकरणों की किट की चेकिंग की व रिस्पांस टाइम बेहतर करने हेतु निर्देशित किया ।

यह भी देखें : गोकशी व गोतस्करी करने वाले गैंग के 3 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

इस दौरान एसपी द्वारा मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई व खाने की गुणवत्ता को परखा गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में अर्दली रूम किया गया जिसमें पुलिस लाइन मे हाजिरी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया जो भी कमियां पाई गई संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगणो को जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश दिए गए तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाइन में स्टोर रूम में डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड आदि दंगा उपकरणों का निरीक्षण किया गया तथा उनके नवीनीकरण तथा सुधार हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । परेड/निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक औरैया समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News