तेजस ख़बर

मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में औरैया का दबदबा

मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में औरैया का दबदबा

मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में औरैया का दबदबा

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना कस्बे में माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मेजबान टीम का दबदबा रहा।
गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में 15 स्वर्ण समेत 25 पदक जीतकर औरैया जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि15 पदकों के साथ कानपुर नगर द्वितीय एवं आठ पदकों के साथ फर्रूखाबाद तृतीय स्थान पर रहा। बालकों में कानपुर के हर्षित वर्मा ने सर्वाधिक 175 किलो, जबकि बालिकाओं में औरैया की कशिश मिश्रा ने सर्वाधिक 95 किलो वजन उठाया।

यह भी देखें : दिबियापुर में नहर बाजार के 58 मकान दुकानों पर 14 सितंबर को नही गरजेगा बुलडोजर

जूनियर बालिका वर्ग (17 वर्ष) के 40 किलो भारवर्ग में औरैया की छात्रा कल्पना ने प्रथम, 45 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर की सारा खान ने प्रथम, फर्रूखाबाद की अंजलि ने द्वितीय व औरैया की मुस्कान ने तृतीय, 49 किलो भारवर्ग में औरैया की कृतिका ने प्रथम, 55 किलो भारवर्ग में फर्रूखाबाद की सोनम ने प्रथम, औरैया की निशा ने द्वितीय व कानपुर नगर की मोहानी गुप्ता ने तृतीय, 59 किलो भारवर्ग में औरैया की वंदना प्रथम, 64 किलो भारवर्ग में फर्रूखाबाद की बबली ने प्रथम व औरैया की दिशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी देखें : बारिश से यूपी के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित,छह मरे

जूनियर बालक वर्ग (17 वर्ष) के 49 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के दिव्यांश ने प्रथम, औरैया के शिवा ने द्वितीय, 55 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के ऋषि शर्मा ने प्रथम, औरैया के अमित कुमार ने द्वितीय, 61 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के रचित यादव ने प्रथम, औरैया के आदर्श कुमार ने द्वितीय व फर्रूखाबाद के अर्पित ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Exit mobile version