Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया ड्यूटी से घर लौट रहे चिकित्सक पर हमला ,कार छतिग्रस्त

ड्यूटी से घर लौट रहे चिकित्सक पर हमला ,कार छतिग्रस्त

by
doctor
इटावा में बकेवर भरथना मार्ग पर हुई घटना, कार छतिग्रस्त
  • इटावा में बकेवर भरथना मार्ग पर हुई घटना, पुलिस ने शुरू की जांच

इटावा । भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित की निजी कार पर बकेवर भरथना मार्ग स्थित ओवरब्रिज के नीचे अराजक तत्वों ने पथराव करते हुए हमला कर दिया। अधीक्षक डॉक्टर दीक्षित भरथना अस्पताल से काम निपटाकर अपने घर बकेवर जा रहे थे। इसी बीच उक्त स्थान पर रोड़ पर अचानक निकली एक बकरी से उनकी कार मामूली टच हो गई थी।

यह भी देखें…अनियंत्रित रोडवेज बस हाईवे किनारे गड्ढे में गिरी, कंडक्टर की मौत

बकरी पालक अपनी बकरी को सुरक्षित देख घर चला गया था। बाबजूद इसके वहां मौजूद कुछ अराजक तत्वों ने उनकी कार पर पथराव कर हमला बोल दिया। हमलावरों से स्वयं को घिरा देख डॉक्टर दीक्षित अपनी कार से वाहर नही निकले और वे कार को दौड़ाकर अपने आवास पर सुरक्षित पहुंच गए। खास बात यह है कि ओवरब्रिज पॉइंट पर 24 घण्टे पुलिस पैकिट तैनात रहती है।

यह भी देखें… जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, पति ने प्रेम प्रसंग का लगाया आरोप

इसके बाबजूद पुलिस कर्मियों ने हमलावरों को नहीं रोका। डॉक्टर दीक्षित ने मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा, उपजिलाधिकारी भरथना इन्द्रजीत सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद,भरथना कोतवाल अनिल कुमार सहित बकेवर थानाध्यक्ष को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की है। घटना स्थल से कुछ अराजक तत्वों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment