Home » कमल हासन और सलमान खान को लेकर फिल्म बनायेंगे एटली

कमल हासन और सलमान खान को लेकर फिल्म बनायेंगे एटली

by
कमल हासन और सलमान खान को लेकर फिल्म बनायेंगे एटली

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली, कमल हासन और सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं। वर्ष 2023 में एटली ने शाहरूख खान को लेकर सुपरहिट फिल्म जवान बनायी थी। एटली ने अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा था कि एटली यह फिल्म सलमान खान और रजनीकांत को लेकर बना सकते हैं। अब कहा जा रहा है कि सलमान के साथ इस फिल्म में कमल हासन होंगे।

यह भी देखें : संवेदना ग्रुप ने राष्ट्र ध्वज एवं सेल्फी पॉइंट को रखरखाव एवं साफ सफाई हेतु नगर पालिका परिषद को किया सुपुर्द

एटली अपनी अगली फिल्म भी कुछ इसी तरह प्लान कर रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर और बड़ी साबित हो। कहा जा रहा है कि एटली पिछले कुछ महीनों से सलमान खान और कमल हासन दोनों ही सुपरस्टार्स के साथ बातचीत कर रहे हैं।सलमान खान और कमल हासन दोनों को ही फिल्म का आइडिया पसंद आया है।बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिर में नैरेशन है, जैसे ही नैरेशन पूरा हो जाएगा, यानी दोनों ही सुपरस्टार्स कहानी सुन लेंगे उसके बाद पेपरवर्क होगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News