Home देश नीम के पेड़ के नीचे बैठी विधानसभा, 9000 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित

नीम के पेड़ के नीचे बैठी विधानसभा, 9000 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित

by
नीम के पेड़ के नीचे बैठी विधानसभा, 9000 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित
नीम के पेड़ के नीचे बैठी विधानसभा, 9000 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित

विपक्ष के एक विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पुडुचेरी में 2 घंटे पेड़ के नीचे चला सदन

पुडुचेरी। राजस्थान में राज्यपाल मुख्यमंत्री की मांग के बावजूद कोरोना संक्रमण के चलते विधानसभा का सत्र बुलाने से बच रहे हैं वहीं पुडुचेरी में विपक्ष के एक विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण विधानसभा को बंद कर दिए जाने पर नीम के पेड़ के नीचे 2 घंटे तक विधानसभा का विशेष सत्र चला।
पुडुचेरी में विधानसभा का बजट सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ था। इस बीच विपक्ष के एक विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद विधानसभा का मुख्य कक्ष बंद कर दिया गया था।

यह भी देखें… बुजुर्ग माता-पिता के साथ एक ही परिवार के पांच सदस्य पॉजिटिव

इसके बाद शनिवार को सदन की कार्यवाही नीम के पेड़ के नीचे शुरू की गई दोपहर 1:35 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही 2 घंटे चलकर 3:30 बजे समाप्त हुई। पेड़ के नीचे चले इस सदन में मुख्य मंत्री वी नारायणसामी ने करीब 9000 करोड रुपए का बजट प्रस्ताव रखा। सरकार की ओर से 30 से अधिक विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए पेश इस बजट को बिना चर्चा के ही पारित कर दिया गया। सदन चला रहे हैं इस स्पीकर वीपी शिवकोलुंडू ने बजट प्रस्ताव पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

यह भी देखें… लूटेरे गिरोह का एक वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment