Tejas khabar

अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘जीजा जी नमस्ते’ रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘जीजा जी नमस्ते’ रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘जीजा जी नमस्ते’ रिलीज

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘जीजा जी नमस्ते’ रिलीज हो गया है। अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘जीजा जी नमस्ते’ एस आर के म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।यह गाना जीजा और साली के बीच के संवाद पर आधारित है। इस गाने का म्यूजिक वीडियो बेहद हाई टेक नजर आ रहा है, जिसमें कल्लू और करिश्मा सैनी की केमेस्ट्री भी लाजवाब है।

यह भी देखें : गौहर खान की वेबसीरीज शिक्षा मंडल का ट्रेलर रिलीज

गाना ‘जीजा जी नमस्ते’ को अरविंद अकेला कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। गाना ‘जीजा जी नमस्ते’ का लिरिक्स निक्की निहाल ने बनाया है, जबकि प्रियांशु सिंह ने इस गाने में म्यूजिक दिया है। कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं। एडिटर शिव शर्मा हैं।

यह भी देखें : जुबिन नौटियाल का नया गीत ‘मीठी मीठी’ रिलीज

Exit mobile version