मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान की आने वाली वेबसीरीज शिक्षा मंडल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर शिक्षा मंडल रिलीज होने वाली है। इस वेबसीरीज में गौहर खान की मुख्य भूमिका है। यह सीरीज मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले की सच्ची घटना पर आधारित है। शिक्षा मंडल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में गौहर के अलावा गुलशन देवैया और पवन राज मल्होत्रा भी नजर आएंगे। शिक्षा मंडल 15 सिंतबर को रिलीज होगी।