तेजस ख़बर

बीजेपी से बगावत कर अरुण सिंह ने कराया नामांकन

बीजेपी से बगावत कर अरुण सिंह ने कराया नामांकन
बीजेपी से बगावत कर अरुण सिंह ने कराया नामांकन

उन्नाव । जहां, जून की गर्मी के बीच जिले का सियासी पारा पूरे उफान पर है । प्रदेश की राजनीति में अक्सर चर्चा में रहने वाला जनपद उन्नाव एक बार फिर सुर्खियों में है, यहां का जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव काफी दिलचस्प व नाटकीय मोड़ पर पहुंच गया हैै, जो अब राजनैतिक दलों की सियासत का केंद्र बना है । बता दें कि सत्ता दल बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर शकुन सिंह ने नामांकन कराया है तो वहीं बीजेपी से बागी उम्मीदवार के तौर पर जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने भी नामांकन कराकर पार्टी प्रत्याशी के सामने ही ताल ठोंक दी है,

जिससे अब बीजेपी में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया हैै । वहीं दोनों नामांकन से ये स्पष्ट हो गया कि कि बीजेपी में सब ठीक नहीं चल रहा है । अनुशाषित पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी जिले में जिला पंचायत चुनाव में अनुशासन हीनता की राह पर दिख रही है,। समाजवादी पार्टी से मालती रावत ने नामांकन कराकर मैदान में उतरी हैं । बीजेपी की अंतरकलह से 20 जिला पंचायत सदस्यों वाली सपा पार्टी के खेमे में निर्दलीय सदस्यों से गठजोड़ की आस के बीच जीत को लेकर उत्साह चरम पर है ।

जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार के समक्ष बीजेपी समर्थित प्रत्याशी शकुन सिंह जो पूर्व एमएलसी अजीत सिंह की पत्नी है । उन्होंने सादगी के साथ नामांकन पर्चा दाखिल कर खुद की जीत का दावा किया है । शकुन सिंह के साथ प्रदेश मंत्री व जिला चुनाव प्रभारी शंकर लाल लोधी , जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत , पुरवा विधायक अनिल सिंह , मोहान विधायक ब्रजेश रावत , बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार नामांकन में शामिल रहे । सदर विधायक पंकज गुप्ता व सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर की शकुन सिंह के नामांकन में गैर मौजूदगी चर्चा का केंद्र बना है । वहीं बीजेपी से ही जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने पार्टी से बगावत कर नामांकन कराकर उन्नाव की सियासत को एक अलग हवा दी है । अरुण सिंह के साथ बीजेपी सदर विधायक पंकज गुप्ता के भाई नीरज गुप्ता व समर्थक मौजूद रहे ।

वहीं अरुण सिंह बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के आवास से नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे । हालांकि अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी से बगावत नहीं की है , बीजेपी का सिपाही हूं और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं । सपा प्रत्याशी मालती रावत के नामांकन में सपा एमएलसी सुनील सिंह , पूर्व सांसद अन्नू टंडन के अलावा कई पूर्व विधायक मौजूद रहे । सपा प्रत्याशी ने 20 जिला पंचायत सदस्य के संख्या बल के साथ अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है । नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील रहा । नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में एंट्री कर सके । वहीं प्रत्याशियों को कोविड़ नियमों का पालन कराया गया । मास्क , सेनेटाइजर व दो गज की दूरी के पालन के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई । बीजेपी समर्थित प्रत्याशी शकुन सिंह के समर्थको ने नारेबाजी कर ताकत का प्रदर्शन किया है । वहीं पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे।

बीजेपी प्रत्याशी शकुन सिंह ने कहा की सर्वप्रथम हम पार्टी के लिये हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे । उन्होंने कहा की उसके साथ उन्नाव की पूरी जनता और जिला मेरे साथ है । शकुन सिंह ने कहा की मैं पूरी ईमानदारी के साथ उन्नाव में विकास का कार्य करूंगी । वही मीडिया द्वारा अरुण सिंह का टिकट काटने की बात पूछी तो बीजेपी प्रत्याशी शकुन सिंह ने कहा टिकट हमने और अरुण सिंह दोनों लोगों ने मांगा, लेकिन पार्टी ने जिसको उचित समझा उसको टिकट दिया है । शकुन सिंह ने कहा की ये पार्टी का निर्णय है, हमको अपनी पार्टी और अपने सदस्यों पर पूरा भरोसा है ।

वहीं सपा प्रत्याशी मालती रावत ने कहा की हमारी जीत निश्चित है और हमारी समाजवादी पार्टी के सदस्य और लोग साथ हैं और अन्य भी हमारे साथ हैं । सपा प्रत्याशी मालती रावत ने कहा की पहले भी सदस्यों को सम्मान नहीं मिलता था । मालती रावत ने कहा की हम जितने के बाद सदस्यों को सम्मान और काम दोनों दिलाने का काम करेंगे । वहीं सपा प्रत्याशी मालती रावत ने दावा करते हुए कहा की चार महीने के बाद हमारी सरकार आ जायेगी ।

बीजेपी नेता अरुण सिंह ने कहा की मैं भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ, मुझे पहले से निर्देश प्राप्त है कि आपको नामांकन करवाना है, मैंने पर्चा खरीदा था, मैंने तैयारी की, हमारे साथ जिला पंचायत सदस्य हैं, अरुण सिंह ने दावा करते हुए कहा की भारी संख्या में निर्दलीय और दूसरे दलों के लोगों का समर्थन प्राप्त है, उस क्रम में आज हमने नामांकन करवाया है, बीजेपी से बगावत के सवाल पर बोलते हुए बीजेपी नेता अरुण सिंह ने कहा की ये बगावत नहीं संख्या का चुनाव है, भारतीय जनता पार्टी के सिपाही के रूप में हूँ, समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूँ । जीत का फॉर्मूला तय है ये 3 तारीख को आपको पता चल जाएगा ।

बीजेपी प्रदेश मंत्री शंकरलाल लोधी ने कहा कि पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी शकुन सिंह और कोई प्रत्याशी नहीं है । सदर विधायक पंकज गुप्ता व सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर के अलावा सांसद साक्षी महाराज के उन्नाव में होने के बाद भी शकुन सिंह के नामांकन में शामिल न होने के सवाल पर प्रदेश मंत्री ने कहा कि सभी साथ में हैं । सबसे बात की जाएगी ।

Exit mobile version