तेजस ख़बर

उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में भारी अंतरकलह

उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में  भारी अंतरकलह
उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में भारी अंतरकलह

उन्नाव । जनपद उन्नाव में भा.ज.पा. भारी अंतरकलह का सामना करती नजर आ रही है।जिस तरह गुरुवार से जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार को लेकर उठा पटक चल रही है उसे देख कर ऐसा है लग रहा है

बुधवार देर शाम को पार्टी द्वारा घोषित अरुण सिंह को अपना अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया था, उसके बाद ही गुरुवार सुबह से सजायाफ्ता कुलदीप सिंह सेंगर रेप केस का जिन्न मीडिया में आते ही पार्टी ने बैकफुट पर जाकर डैमेज कंट्रोल करते हुए शाम होते होते पार्टी के जिलाध्यक्ष उन्नाव राज किशोर रावत के हवाले से पत्र जारी कर अरुण सिंह की प्रत्यशिता को निरस्त कर शकुन सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये अपना प्रत्याशी घोषित किया है

जितना आसान ये सारा मामला देखने में लग रहा है हक़ीकत इसके उलट सी लग रही है जिस तरह रेप पीड़िता का अरुण सिंह के प्रत्याशी घोषित होते ही सोशल मीडिया और मीडिया में आना उसके बाद अरुण सिंह के नाम को लेकर भा.ज.पा नेत्रत्व का बैकफुट पर आना ये सारा मामला कहीं ना कहीं
जनपद में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की पटकथा लिखता प्रतीत हो रहा हैं।

शकुन सिंह के अधिकृत उम्मीदवार घोषित होने के बाद भी अरूण सिंह अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हट रहे हैं शकुन सिंह के पुत्र शशांक शेखर सिंह एवं अरूण सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर नामांकन दाख़िल किये जाने की घोषणा की गयी है

आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु

मालती रावत

भा.ज.पा. अधिक्रत प्रत्याशी के तौर पर शकुन सिंह वा बागी के तौर पर अरूण सिंह अपना नामांकन दाखिल करेगें
शकुन सिंह के नामांकन हेतु भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत द्वारा जिला पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है
वहीं दूसरी ओर बागी उम्मीदवार के तौर पर अरूण सिंह द्वार उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के आवास पर नामांकन हेतु लोगों को आमंत्रित किया गया है।
सपा से मालती रावत अपना नामांकन दाखिल करेंगी
इस बार का जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कहीं न कहीं त्रिकोणीय संघर्ष में जाता दिखाई पड़ रहा है
सारा घटनाक्रम वर्ष 2016 को दोहराता सा नज़र आ रहा जब सपा की अधिक्रत उम्मीदवार ज्योति रावत को सपा से बागी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरी नि. वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर ने कड़े मुकाबले में लाटरी के द्वारा पराजित किया था

Exit mobile version