Site icon Tejas khabar

छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की सेंफई में इलाज के दौरान मौत

छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की सेंफई में इलाज के दौरान मौत

छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की सेंफई में इलाज के दौरान मौत

फफूंद । एक माह की छुट्टी पर घर आए सेना में सूबेदार के पद पर तैनात आर्मी जवान के सीने मे अचानक दर्द उठा परिजन आनन फानन उसे इटावा अस्पताल ले गए जहां के डाक्टरों ने सेंफई रिफर कर दिया गया वहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।आर्मी जवान की मृत्यु से उसके परिजनों में कोहराम मच गया गमगीन माहौल में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। थाना क्षेत्र के गांव अधासी निवासी 39 वर्षीय अनूप कुमार अवस्थी आर्मी में सूबेदार के पद पर थे उनकी तैनाती 506 बटालियन बरेली में थी।

यह भी देखें : क़ुल की फ़ातिहा के साथ हजरत पीर बुखारी शाह साहब के उर्स का हुआ समापन

बीती एक जनवरी को वह एक माह की छुट्टी पर अपने घर गांव आए हुए थे। रविवार की अपरान्ह अचानक उनके सीने में दर्द उठा और हालत बिगड़ने लगी जिसे देख परिजन उन्हे इटावा ले गए जहां उनकी नाजुक हालत देख डाक्टरों ने सैफई ले जाने की सलाह दी परिजन उन्हे सैफई ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।आर्मी जवान की अचानक मृत्यु की खबर से गांव का माहौल गमगीन हो उठा परिजनों में कोहराम मच गया । ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया । गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version