Home » क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने थाना अयाना में ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी बैठक आयोजित

क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने थाना अयाना में ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी बैठक आयोजित

by
क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने थाना अयाना में ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी बैठक आयोजित

अयाना। दीपावली के मद्देनजर रविवार शाम को क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने थाना अयाना में ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी बैठक आयोजित की। क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधानों ने अपनी ग्राम पंचायत के मुख्य चाैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। कहा कि जब गांव के मुख्य चौराहों पर कैमरे होंगे तो गांव में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रहेगी।

यह भी देखें : हीरा का पुरवा में गलियों में बह रहा गंदा पानी

इससे बीहड़ी क्षेत्र में होने वाली चोरी, टप्पेबाजी जैसी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सोलंकी ने सभी से त्योहार पर असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर पुलिस को देने व त्योहार पर जुआ खेले जाने पर पुलिस को जानकारी देने को कहा। जिससे त्योहार पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। बैठक के दौरान बीहड़ी क्षेत्र के करीब 30 ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News