Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा 10वीं की मेरिट लिस्ट में अर्चना मेमोरियल को यूपी में सातवां स्थान

10वीं की मेरिट लिस्ट में अर्चना मेमोरियल को यूपी में सातवां स्थान

by
10वीं की मेरिट लिस्ट में अर्चना मेमोरियल को यूपी में सातवां स्थान
10वीं की मेरिट लिस्ट में अर्चना मेमोरियल को यूपी में सातवां स्थान

अर्पित यादव ने प्रदेश में सातवां तो आकांक्षा भदौरिया ने 11वां स्थान पाया

शिवम दुबे,इटावा। यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में अर्चना मेमोरियल ने एक बार फिर से टाॅपर दिया है।यहां के अर्पित यादव ने 566 (94.33 प्रतिशत) अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 7वां स्थान हासिल कर व जिला टाॅपर बनकर न विद्यालय का नाम रोशन किया है।अर्चना मेमोरियल की ही आकांक्षा भदौरिया ने 562 अंक अर्जित कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 11वां स्थान पाया और जिले की दूसरी टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया।

यह भी देखें… औरैया के मेधावियों में गोपाल इंटर कॉलेज का दवदवा

यहां की अनम ने 555 अंक पाकर जिले में सातवां व स्कूल में तीसरा स्थान पाया। वहीं पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में प्रतिभाग कर स्कूल का नाम बुलंद रखने वाली शुभांगिनी यादव ने अध्ययन में भी अपनी योग्यता का प्रमाण देते हुए जिले में नौवां तथा स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया। अर्चना मेमोरियल के अभय यदाव 90, अंशिका दीक्षित 89.66, गौरव राज व गुलशन राजपूत 89.16, सोम गुप्ता व साक्षी 87.5, अभिनेंद्र सिंह 86.16 व अंजलि राजपूत 85.8 प्रतिशत ने स्कूल की टाॅप-10 लिस्ट में क्रमशः स्थान सुनिश्चित किया।

यह भी देखें… बिना ट्यूशन इंटरमीडिएट में औरैया के उत्कर्ष ने पाया प्रदेश में तीसरा स्थान

वहीं इंटरमीडिएट में अर्चना मेमोरियल की स्नेहा गुप्ता ने 432 (86.40 प्रतिशत) अंकों के साथ जिले के टाॅप-10 में सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। उनकी सहपाठी वर्षा यादव 84.2 अंकों के साथ स्कूल की दूसरी टाॅपर तथा उर्मि भदौरिया व अंशिका मिश्रा 82.2 अंकों के साथ स्कूल में तीसरे स्थान पर रहीं।

यह भी देखें… दसवीं में 83.31% व 12वीं में 74.63 % परीक्षार्थियों ने मारी बाजी

प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए निकिता भदौरिया ने 82 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में चैथा स्थान बनाने में सफलता पाई। इसके साथ ही गरिमा यादव 80.2 प्रतिशत ने स्कूल में पांचवां, दीपशिखा राज 80 प्रतिशत ने छठवां, जाह्नवी बघेल 79.4 ने सातवां, अदिति द्विवेदी व देवांशी 79.2 प्रतिशत ने संयुक्त रूप से आठवां, अनुष्का यादव 78.80 प्रतिशत ने नौवां तथा सिमरन पोरवाल 78 प्रतिशत ने स्कूल की टाॅप-10 लिस्ट में 10 स्थान पाया।

विद्यालय के चेयरमैन विवेक यादव ने सभी शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई व बच्चों को आगे इसी प्रकार और अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय से जनपद का टाॅपर आना और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान पाना गौरव का विषय है।

यह भी देखें… औरैया में कृषि कार्य कर रही महिला की सर्प दंश से मौत

शिक्षकों व छात्रों के संयुक्त परिश्रम का ही परिणाम है जो विद्यालय का यह मुकाम हासिल हुआ। उन्होंने शिक्षकों ताजिम, फैजान, नरेंद्र, राधेश्याम, पीआर श्रीवास्तव, प्रमिला गीता चतुर्वेदी, रविकांत, शरद दीक्षित आदि सभी शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर कुशल पाठक, राहुल प्रताप, प्रमोद कुमार, रश्मि सक्सेना, विवेक गुप्ता आदि ने भी बच्चों को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया।

You may also like

Leave a Comment