Home » इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण का किरदार निभायेंगे अनुपम खेर

इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण का किरदार निभायेंगे अनुपम खेर

by
इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण का किरदार निभायेंगे अनुपम खेर

इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण का किरदार निभायेंगे अनुपम खेर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्म इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आयेंगे। कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। कंगना रनौत के लुक के बाद अब इस फिल्म से अनुपम खेर का लुक भी सामने आ गया है। अनुपम खेर फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिवंगत राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अनुपम खेर ने ट्टीट कर लिखा, कंगना रनौत निर्देशित-अभिनीत इमरजेंसी में जय प्रकाश नारायण का किरदार निभाने को लेकर वह बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं।अनुपम खेर ने बताया कि इमरजेसी उनकी 527वीं फिल्म है। गौरतलब है कि फिल्म इमरजेंसी वर्ष 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगायी थी। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।

यह भी देखें: सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म ‘गुगली’ का बनेगा रीमेक, शाहिद कपूर निर्देशक दिनेश विजान की फिल्म में करेंगे काम

कंगना ने फिल्म इमरजेंसी को निर्देशित करने की वजह बतायी

उधर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को निर्देशित करने की वजह बतायी है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। कंगना ने बताया कि वह फिल्म इमरजेंसी को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी। कंगना रनौत ने कहा, “मेरे निर्देशन में बनी पिछली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिला था। तब से मैं एख फिल्म निर्देशित करने के बारे में सोच रही थी, लेकिन मेरे पास कई एक्टिंग असाइनमेंट पेंडिंग पड़े हुए थे। मुझे लगता है कि मैं लोगों की नब्ज पहचानती हूं। मुझे लगता है कि ऑडियंस को ऐसा कुछ चाहिए जो उन्हें मानसिक रूप से जागरुक कर सके।” कंगना ने कहा, “इमरजेंसी रीसेंट हिस्ट्री का एक ऐसा हिस्सा है जिसे नकारा नहीं जा सकता है और मुझे लगता है कि ऑडियंस को ये पसंद

आएगा। जब से इसका टीजर लॉन्च किया गया है, वो न.1 पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पता चलता है कि ऑडियंस को क्या चाहिए। ऐसा नहीं कि लोग कंटेंट देखना नहीं चाहते, वो टिपिकल फॉर्मूला फिल्मों की जगह यंग फिल्ममेकर्स, नए विचारों और रिफ्रेशिंग आडियाज को देखना चाहते हैं। मुझे भरोसा है कि फिल्ममेकर के तौर पर मेरे इस नजरिए और सोच का मुझे फायदा होगा।” फिल्म इमरजेंसी वर्ष 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगायी थी। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।

यह भी देखें: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर रिलीज

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News