दिबियापुर (औरैया)। सीबीएसई ने राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली में जीवन कौशल और मानसिक स्वास्थ्य कल्याण पर राष्ट्रीय किशोर शिखर सम्मेलन 2023 _19 से 21 दिसंबर को आयोजन किया गया। पूरे देश से 250 स्कूलों के किशोर आयु के छात्र छात्राओं ने इसमें भाग लिया। गेल डीएवी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई शिखर सम्मेलन में असाधारण प्रदर्शन किया है और जिले का नाम रोशन किया । ग्यारहवीं कक्षा की दीपिका मिश्रा को भारतीय शास्त्रीय नृत्य में मेधावी प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह भी देखें : फाइनल मुकाबले में फफूंद माइटी लाइंस ने डिटेक वॉरियर्स को 18 रनो से हराया
डॉ. दवनीत कौर (स्कूल काउंसलर गेल डीएवी), आर्यन सिंह (X-A) और अंशिका दुबे (XI-B) को राष्ट्रीय स्कूल स्वास्थ्य कल्याण प्रदर्शनी में विशेष जूरी पुरस्कार मिला है। तनिमा बिस्वाल को विषयगत पेंटिंग में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। अंशिका दुबे को भाषण कला में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला है। प्राचार्या दीपा शरण को शिखर सम्मेलन में विशिष्ट भागीदारी करने के लिए सम्मानित किया गया । विद्यालय लौटने पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।