Home » इटावा में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत,71 नए पॉजिटिव मरीज मिले

इटावा में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत,71 नए पॉजिटिव मरीज मिले

by
इटावा में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत,71 नए पॉजिटिव मरीज मिले
इटावा में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत,71 नए पॉजिटिव मरीज मिले

जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 3451

इटावा। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा शुक्रवार को फिर बढ़ गया। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद अब तक जिले में कुल 47 लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। शुक्रवार को कुल 72 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 3451 पर पहुंच गई है। बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।

यह भी देखें : औरैया में 43 और कोरोना संक्रमित मिले,58 मरीजों ने दी कोरोना को मात, एक की मौत

जिले की एसबीआई शाखा के कर्मचारी के साथ ही डिस्ट्रिक हॉस्पिटल के भी एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई। इसके अलावा रेलवे कॉलोनी के दो रेल कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है। वहीं शहर के मोहल्ला सिविल लाइन में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमण की चपेट में है। इसके अलावा रामनगर क्षेत्र में भी एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए। शहर के अलग-अलग इलाकों में पाए गए संक्रमितों के साथ ही एक मासूम बच्चा भी संक्रमण की चपेट में आया है।

यह भी देखें : सूखा पड़ा माइनर तथा पानी न मिलने से झुलस रही धान की फसल

जबकि शहर के यशोदा नगर निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गई। उन्हें 16 सितंबर को यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था,जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। अपर चिकित्सा अधीक्षक कोविड अस्पताल डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया गया है। जिले में अब तक 47 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 3451 पर पहुंच गई है। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि जिले में अब तक 2643 लोग कोरोना वायरस के प्रभाव से संक्रमणमुक्त हुए है, जबकि जिले में एक्टिव केस की संख्या 761 है।

यह भी देखें : कृषि उपज व्यापार बिल से किसान अपनी ही ज़मीन पर मज़दूर बन जाएँगे- अखिलेश

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News