जिलाधिकारी औरैया सहित एनटीपीसी के अधिकारी रहे मौजूद
दिबियापुर ( औरैया)। एनटीपीसी स्थित सेंट जोसेफ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह बीती शाम आयोजित किया गया। जिसमे
श्मुख्य अतिथि नेहा प्रकाश आईएएस, डीएम औरैया , इटावा राजस्थान क्षेत्र के सहायक बिशप थॉमस पदियाथ, फादर थॉमस एझिक्कड़
यह भी देखें : हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मिलेगी भरपूर मदद: योगी
क्षेत्रीय सुपीरियर,फादर जेम्स पलाक्कल, पादरी जनरल, परशुराम राय, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ और एनटीपीसी के गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित रहे। स्कूल की प्रिंसिपल सीनियर रोसमी ने सभा का स्वागत किया और स्कूल कैप्टन कुमारी आयुषी पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए ।