Site icon Tejas khabar

कछ़पुरा निवासी अंकित अवस्थी ने थाना पुलिस को दी तहरीर

कछ़पुरा निवासी अंकित अवस्थी ने थाना पुलिस को दी तहरीर

कछ़पुरा निवासी अंकित अवस्थी ने थाना पुलिस को दी तहरीर

औरैया | कछ़पुरा निवासी अंकित अवस्थी ने थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसने औरैया कोतवाली में भरतपुर निवासी मयंक अवस्थी के खिलाफ फोन पर गाली-गलौज करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी उसपर समझौता का दबाव बना रहा था। सोमवार को वह घर के बाहर बैठा था। तभी आरोपी भी वहां आ पहुंचा और उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की नियत से फायर किया।

यह भी देखें : भदोही में मजदूर की गला रेत किया आत्महत्या का प्रयास

फायर मिस होने पर आरोपी ने उसके साथ तमचे की बट से मारपीट कर दी। बचाने आए चाचा उमेश अवस्थी के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। शोर सुन आए परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

Exit mobile version