भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में रविवार शाम एक सिरफिरे ने मामूली विवाद में मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी और फिर उसी हथियार से खुद का गला रेत दिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि सहसेपुर में दान बहादुर सिंह के यहां मकान के प्लास्टर का काम चल रहा था जहां मिर्जापुर के चिल्ह थाना इलाके के तिलठी नयेपुर निवासी विजय कुमार बिंद (45) मजदूरी का काम कर रहा था।
यह भी देखें : बलिया में सालों बाद सड़क किनारे मिला लापता पति, पति को देख लिपट कर रोने लगी पत्नी
शाम पांच बजते ही विजय कुमार बिंद जाने को कहने लगा लेकिन दानबहादुर का पुत्र मनीष सिंह छह बजे तक काम करने की जिद पर अड़ गया। इसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी शुरू हो गई। मनीष सिंह ने धारदार हथियार से विजय कुमार बिंद का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसी धारदार हथियार से सनकी मनीष ने अपने ही हाथ से अपना गला रेत लिया जिससे वह लहुलूहान होकर वहीं पर गिर पड़ा।
परिजन आनन-फानन में घायल मनीष को परिजन सीएचसी औराई लेकर पहुंचे थे। जहां डाॅक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।