Tejas khabar

आजादी का अमृत महोत्सव – तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक जागरूकता फैलाने का लिया संकल्प

आजादी का अमृत महोत्सव - तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक जागरूकता फैलाने का लिया संकल्प

आजादी का अमृत महोत्सव – तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक जागरूकता फैलाने का लिया संकल्प

रामगढ़। ग्राम पंचायत हरचंदपुर में पंचायत घर पर ग्राम प्रधान राजीव आर्या की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव पर 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा को निकाले जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाए।जिसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक 11 जुलाई से 17 जुलाई तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम रखा गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने एवं पंचायत स्तर पर लोगों को झंडा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा मुहिम से प्रेरित हो ग्राम पंचायत हरचंदपुर के प्रधान राजीव आर्या ने गांव के सभी विद्युत पोल ही तिरंगा रंग में रंगवा दिए। ग्राम प्रधान का कहना है

यह भी देखें: इमाम हुसैन की याद में निकाला गया ताजियों का जुलूस

कि अब हर घर नहीं बल्कि गली और मुहल्ले भी तिरंगे के रंग में नजर आएंगे। इससे युवाओं के अंदर देशभक्ति का संचार होगाग्राम पंचायत हरचंदपुर क्षेत्र में पुतवाए विद्युत पोल अछल्दा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरचंदपुर में ग्राम प्रधान राजीव आर्या ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर ग्राम पंचायत में कुछ खास करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने ग्राम पंचायत में लगे हुए सरकारी विद्युत विभाग के खंभों को तिरंगे में पुतवा दिया है, जिससे युवा पीढ़ी के दिल में देश के प्रति आदर और सम्मान बड़े। ग्राम प्रधान ने बताया कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री हर घर और घर घर तिरंगा की अपील कर रहे हों वहां देशवासियों को भी देश के लिए कुछ करना चाहिए वही आए हुए सभी लोगों ने जागरूक करने का और हर्षोल्लास के साथ मनाने का लिया संकल्प बैठक में प्रधान राजीव आर्य के द्वारा लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। बैठक ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र प्रजापति, सतेंद्र सिंह रोजगार सेवक, दिलीप शाक्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं, ग्राम पंचायत सदस्यों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखें: औरैया में काकोरी कांड के नायक भारत वीर मुकंदीलाल को दी श्रद्धांजलि, हथियारों से भरा बक्शा कंधे पर रखकर ले गए थे 8 किलोमीटर

Exit mobile version