Tejas khabar

औरैया में काकोरी कांड के नायक भारत वीर मुकंदीलाल को दी श्रद्धांजलि, हथियारों से भरा बक्शा कंधे पर रखकर ले गए थे 8 किलोमीटर

औरैया में काकोरी कांड के नायक भारत वीर मुकंदीलाल को दी श्रद्धांजलि, हथियारों से भरा बक्शा कंधे पर रखकर ले गए थे 8 किलोमीटर

औरैया में काकोरी कांड के नायक भारत वीर मुकंदीलाल को दी श्रद्धांजलि, हथियारों से भरा बक्शा कंधे पर रखकर ले गए थे 8 किलोमीटर

औरैया। 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी कांड के नायक भरतवीर मुकुंदी लाल गुप्ता को मंगलवार को औरैया के शहीद पार्क में श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा की गई। श्रद्धालजंलि अर्पित करते हुए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मुकुंदी लाल जी ने 9 अगस्त 1925 को काकोरी में ट्रेन लूटी थी और हथियारों से भरा बक्सा अपने कंधे पर रखकर 8 किमी दूर तक ले गए थे। अंग्रेजी हुकूमत ने मुकुंदी लाल जी को काला पानी की सजा भी सुनाई थी। इस अवसर अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक चारु निगम,अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, तहसीलदार रणवीर सिंह,नायब तहसीलदार पवन,नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल,अवर अभियंता पीपी सिंह, कर अधीक्षक शैली गुप्ता, राजस्व निरीक्षक विवेक पांडेय,वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा, सुरेश मिश्र एडवोकेट, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, मयंक तिवारी, दीपांशु सावरन समेत तमाम अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

यह भी देखें: महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, डीएम-एसपी ने बैठक में दिए निर्देश

Exit mobile version