Home » 11 नवंबर को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’, मिस्टर एंड मिसेज माही के लिये जान्हवी कपूर ने ली छह महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग

11 नवंबर को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’, मिस्टर एंड मिसेज माही के लिये जान्हवी कपूर ने ली छह महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग

by
11 नवंबर को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई'

11 नवंबर को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को रिलीज होगी। सूरज बड़जात्या इन दिनों फिल्म ‘ऊंचाई’ बना रहे हैं।’ऊंचाई’ में अमिताभ बच्‍चन लीड रोल में हैं, जबकि उनके साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्‍ता, सारिका, नफीसा अली, डैनी डेन्जोंगपा और परिणीति चोपड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह भी देखें: आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया

राजश्री प्रोडक्शन इस फिल्‍म को महावीर जैन फिल्मस और बॉण्डलेस मीडिया के साथ मिलकर बना रही है। ‘ऊंचाई’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की अध‍िकतर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ,नेपाल और कानपुर में हुई है।राजश्री प्रोडक्‍शन की नई फिल्‍म ‘ऊंचाई’ की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। यह फिल्‍म इसी साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजश्री प्रोडक्‍शन का कहना है कि अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए उनकी फिल्‍म उंचाई भी कम्‍पलीट फैमिली एंटरटेनर होगी।

मिस्टर एंड मिसेज माही के लिये जान्हवी कपूर ने ली छह महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग

मिस्टर एंड मिसेज माही के लिये जान्हवी कपूर ने ली छह महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के लिये छह महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज’ माही में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिका है।

यह भी देखें: 85 वर्ष के हुये मनोज कुमार

जान्हवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगी।बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए जान्हवी ने छह महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है। इस दौरान उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर बॉडी लैंग्वेज और क्रिकेट की बारीकियों को सीखा है, जो एक बल्लेबाज के लिए बेहद जरूरी हैं। शरण शर्मा के निर्देशन में बन रही मिस्टर एंड मिसेज माही 07 अक्तूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News