मुम्बई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत उनकी बेटी आराध्या में भी कोरोनावायरस की होने के बाद हर तरफ बस इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है। कोरोना महामारी अब वीवीआईपी के घरों तक पहुंच चुका है। आलम यह है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना महामारी का प्रकोप सबसे ज्यादा माया नगरी मुम्बई पर ही पड़ा है। जैसे ही महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस को पता चला कि उनको कोरोना हो गया है हर तरफ दुआओं का दौर चल पड़ा। कही बिग बी के लिए पूजा किया जा रहा है तो कही दुवाएं मांगी जा रही है।
यह भी देखें…अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती
इसी कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने फैंस का आभार जताया है जिन्होंने उनके व उनके परिवार के लिए दुआएं की है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जिन्होंने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए चिंता व्यक्त की और शुभकामनाएं दी हैं. मेरा उनके लिए दिल से आभार और प्यार’।
यह भी देखें…सुशांत की आखिरी फ़िल्म “दिल बेचारा” के सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड
BIG B ने इस ट्वीट के बाद एक और भावुक भरा ट्वीट करते हुए लिखा की ‘मेरे लिए ये मुमकिन नहीं हो पाएगा कि आपने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए जो प्रार्थनाएं की हैं उन पर मैं प्रतिक्रिया दे पाऊं, लेकिन मैं हाथ जोड़कर सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि आप सभी के प्यार और मोहब्बत का शुक्रिया। अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जगह-जगह हवन भी किए गए।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही ऐश्वर्या और आराध्या को घर में ही क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्चन के चार बंगलों – जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स को सेनिटाइजेशन के बाद सील कर दिया गया है।