Tejas khabar

शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा– नवागत एबीएसए

शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा-- नवागत एबीएसए

शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा– नवागत एबीएसए

सहार।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई सहार द्वारा नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव का स्वागत किया गया। अवगत हो कि जगदीश श्रीवास्तव 13 वर्ष बाद पुनः जनपद में खण्ड शिक्षा अधिकारी के पदभार पर आए हैं। अपने शिक्षक हितैषी और मृदु व्यवहार के कारण शिक्षकों ने अपने प्रिय खण्ड शिक्षा अधिकारी का जोश से स्वागत किया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष गौरव सक्सेना ब्लॉक मंत्री आशुतोष शुक्ला, ब्लॉक उपाध्यक्ष आशीष, रश्मि पाठक, महेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में बी आर सी सहार में स्वागत कार्यक्रम चला।खण्ड शिक्षा अधिकारी से संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।इस हेतु सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री पंकज तिवारी, सतेंद्र अग्निहोत्री, यश प्रताप सिंह,योगेश तिवारी,अतुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें: बीहड़ के देवकली मंदिर में पहले सोमवार को भक्तों की खासी भीड़

यह भी देखें: फांसी लगाकर फौजी ने दी जान

Exit mobile version