- प्रतिसाल शिवलिंग के बढ़ने की मान्यता है
- कन्नौज के राजा जयचंद की बहिन देवकला ने बनवाया था मंदिर
औरैया के यमुना के बीहड़ में स्थित महाकालेश्वर का देवकली मंदिर आसपास के जिलों के लाखों लोगों के श्रद्धा का केंद्र है।देवकली मंदिर पर सावन में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ जुटती है।तश्वीरों में आप देख सकते है कि कितनी लंबी कतार में महिलाए पुरुष व बच्चे अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।सावन के पहले सोमवार पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने आकर भगवान शिव की पिंडी का जलाभिषेक कर पूजन अर्चना कि।कहा जाता है यहां पर जो भी सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना पुर्ण होती है मंदिर में स्थापित शिवलिंग चमत्कारिक व सिद्ध दाता है। कोई भी व्यक्ति शर्त लगा कर अपनी बाहों में नही भर सकता है।वही मान्यता यह भी है कि पिंडी चावल के दाने भर हर साल बढ़ती है।