तेजस ख़बर

दिबियापुर में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

दिबियापुर में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

दिबियापुर में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

दिबियापुर (औरैया )। नगर स्थित इंदिरा नगर के जमुहा समिति में सक्षम एवं नगरवासियों के सहयोग से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सुदूर नगरों एवं प्रान्तों से पधारे कवियों ने मनमोहक काव्यपाठ किया जिसकी देर रात्रि तक सरस काव्य धारा प्रवाहित होती रही। कार्यक्रम का शुभारंभ समरोहाध्यक्ष विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर के पूर्व प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह , मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विभा तिवारी एवं दिबियापुर थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्र द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

यह भी देखें : लोडर में घुसी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

कानपुर से पधारे मनीष मीत ने माँ वाणी की वंदना करके शब्द प्रसून अर्पित किए। औरैया से पधारे गोपाल पांडेय ने नए भारत के वासी हम नई पहचान देते है।अगर आदर्श हो रसखान को सम्मान देते है मगर जो पूजते अफजल को इतना सोच ले वे भी उन्हे मां भारती के लाल कबिस्रतान देते है। कवियित्री रशिम मनोज ने हम अच्छे है तबतक जबतक देहरी के भीतर खड़े रहेकार्यकम आयोजक व कवि उमेश द्विवेदी ने चैन और सुख शांति हमेशा उसको कहते गांव पढ़ा*

‘मैं तो घायल गीध कबूतर और हंस को गाता हूँ,
या उनकी रक्षा में उतरे वीर वंश को गाता हूँ।
मैं अपनी कविता में गंगा की पावनता लिये हुए,
पत्थर बनी अहल्याओं के मौन दंश को गाता हूँ।*

नैनीताल से पधारे आलोकेशवर ने कहा ‘मर्यादा के मणि मंधो पर,लिखा तुम्हारा नाम। कहूं न तुमको पुरोषत्तम तो, कहूं किसे मैं राम।’ कानपुर से पधारे रससिद्ध गीतकार जयराम जय ने ‘ गांवों की चौपालों ने बतियाना छोड़ दिया इसीलिए तो खुशियों ने मुस्काना छोड़ दिया।’ सुनाकर स्रोताओं का हृदय जीत लिया । मध्यप्रदेश के मुरैना से पवन तोमर ‘तन्मय’ ने ‘रासलीला की है नायिका बांसुरी बजा रही वाटिका वाटिका बांसुरी श्याम ने नाम दो ही अधर पर धरे बांसुरी राधिका राधिका बांसुरी’ पढ़ा। कानपुर से पधारे मनीष मीत ने नींद दे देंगे ख्वाब दे देंगे जो कहोगे जनाब दे देंगे एक मुद्दत से सुन रहे हम अब जो बोले जबाब दे देंगे। दिबियापुर से ही पधारे प्रधुम्म कुमार ने भी कई सुंदर गीत प्रस्तुत किये।

यह भी देखें : तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में घुसी, तीन की मौत,कई घायल

कार्यक्रम के अन्त में समाजसेवी राघव मिश्रा,सभासद राहुल दीक्षित,पंकज तिवारी ,अन्नू पाल,कृष्ण कुमार चौहान ने कवियों व मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर एवं मालार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में राम कुमार अवस्थी,राजेश अग्निहोत्री,विपिन गुप्ता,कमलेश अवस्थी,अरुण तिवारी मुल्लन दीक्षित पूर्व सभासद ,प्रिंस यादव, सम्पूर्णा दीक्षित,रंजना अवस्थी,विकास त्रिपाठी,सुखवीर सिंह यादव,आशीष दुबे,शिव कुमार दुबे ,एडवोकेट सौरभ पाठक,हेमू चौबे, डा आशीष त्रिपाठी,सचिन दुबे चोटी वाला,अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version