Tejas khabar

फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए जनप्रतिनिधियो के साथ केंद्रीय मंत्री से मिलकर रुकवाने का पूरा प्रयास _ राघव मिश्रा

फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए जनप्रतिनिधियो के साथ केंद्रीय मंत्री से मिलकर रुकवाने का पूरा प्रयास _ राघव मिश्रा

नवनियुक्त दिबियापुर व कंचौसी चेयरमैन का सीता वाटिका में हुआ भव्य स्वागत समारोह

दिबियापुर (औरैया)। जिला मुख्यालय क़कोर में स्थित सीता वाटिका में दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व कंचौसी नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमे आस पास गांव के सैकड़ों तादाद में लोग एकत्रित हुए। अपने अध्यक्ष के स्वागत के लिए इतना ज्यादा आतुर देखा गया।स्वागत में बैंड बाजे की धुन पर नाचते रहे। ।युवाओं का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा था।।बाद में समर्थको ने चेयरमैन को फूल मालाओं से लाद दिया।।स्वागत सत्कार में शैलेंद्र अवस्थी(पत्रकार) ने पूर्व राज्यमंत्री सहित सभी अतिथि,दोनो चेयरमैन का मालार्पण, शालार्पण,शील्ड,स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वही मुख्य अतिथियों ने नगर पंचायत दिबियापुर के सभी सभासद, समाजसेवियो का भी स्वागत किया।

यह भी देखें : वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 मरे, 40 घायल

कार्यकम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्षों को जनता के बीच रहकर कार्य करने के बारे में बताया। और कृषि राज्यमंत्री के पद पर रहते हुए दौरान किए गए कार्यों को बताया। कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य ने कहा कि बिधूना विधानसभा का मै कुछ वोटो से भले ही चुनाव हार गई हु लेकिन मैं आज भी जनता के बीच लगातार संपर्क में हूं और लोगों की सेवा कर रही हूं। मैं हमेशा सेवा के लिए तैयार हूं।। कंचौसी नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह ने शासन की नीति के अंतर्गत नगर पंचायत के विकास कार्य कराने का वर्णन किया । दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि वह नगर के विकास के लिए भरसक प्रयास करेंगे नगर पंचायत में सभी कार्य सुचारू रूप से होंगे। दिबियापुर नगर पंचायत में विकास कार्यों में जिले से संबंधित सभी जनप्रतिनिधियो की मदद ली जाएगी ।

यह भी देखें : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन

कानपुर देहात के अकबरपुर,इटावा , कन्नौज सांसद की मदद लेकर फफूंद रेलवे स्टेशन पर कुछ बंद हुई ट्रेन व नई ट्रेनों का ठहराव कराने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिलकर ट्रेन रुकवाने का पूरा प्रयास कराया जाएगा। जो भी हमने वादे घोषणापत्र में किए हैं सभी को पूरा कराना कोई साधारण बात नहीं है लेकिन अधिक से अधिक को पूरा कराने का प्रयास कराए जाएगा। नगर पंचायत के विकास में कोई लापरवाही नहीं होगी। हमारा प्रयास होगा कि दिवियापुर का सतत विकास हो।

आयोजक शैलेंद्र अवस्थी ने चुटकुले,ओजस्वी अंदाज में बोलते हुए सभी अतिथियों से जुड़ी यादो का वर्णन किया। वही मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री,पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अरविंद दुबे,भाजपा नेता कमलेश अवस्थी, अखिल भारती ब्राह्मण एकता परिषद जिलाध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी,सेहूद मंदिर के महंत बाबा रामप्रिय दास महाराज,गुरु नारायण अग्रवाल आदि लोग रहे। कार्यकम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने पूजन अर्चन कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

यह भी देखें : दिव्यांग की फरियाद पर डीएम ने दी ट्राई साइकिल

अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डा अशोक शर्मा,संचालन मनोज दुबे ने किया। इस अवसर पर आशुतोष शुक्ला, अखिलेश शुक्ला उर्फ कल्लू प्रधान दखलीपुर , आशीष तिवारी, राजेंद्र सिंह गौर,अमित तिवारी रवि , सभासद राहुल दीक्षित अंशुल मिश्रा दीपक तिवारी, दिवाकर पांडे, मन्नू पांडे राम चंद्र पाल, छोटू ,अश्वनी शर्मा,नरेंद्र विश्नोई आशीष मिश्रा,अभय दुबे,,आशीष दुबे, श्रद्धा मनु चौहान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।

Exit mobile version