Site icon Tejas khabar

दिव्यांग की फरियाद पर डीएम ने दी ट्राई साइकिल

दिव्यांग की फरियाद पर डीएम ने दी ट्राई साइकिल

दिव्यांग की फरियाद पर डीएम ने दी ट्राई साइकिल

औरैया। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान सोमवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के समक्ष प्रार्थी रामऔतार पुत्र महादेव, ग्राम परवाहा परगना ने अपना प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वह पूरी तरह से विकलांग है तथा मेरी सेवा करने को कोई नहीं है, तथा प्रार्थी को सरकारी योजना के तहत कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हुआ है |

यह भी देखें : चेयरमैन ने बच्चे को पोलियो ड्राप पिला कर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

और उसे अभी तक ट्राई साइकिल नहीं मिली है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला विकलांग कल्याण अधिकारी द्वारा ट्राई साइकिल मंगवाकर प्रार्थी को दी, और आश्वासन दिया कि अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग खुशी-खुशी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।

Exit mobile version