Home » 5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड सभी संबंधित विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए बनवाना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी

5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड सभी संबंधित विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए बनवाना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी

by
5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड सभी संबंधित विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए बनवाना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में आधार कार्ड बनाए जाने की विस्तार पूर्वक समीक्षा कर दिए निर्देश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में आधार कार्ड बनाए जाने की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड सभी संबंधित विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए बनवाना सुनिश्चित करें जिससे कोई भी बच्चा आधार कार्ड से वंचित न रहने पाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समय-समय पर कैंप आयोजित करके आधार कार्ड शत प्रतिशत बनाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आमजनों को विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार के स्थान और तिथि के संबंध में अवगत कराया जाए जिससे अभिभावक निश्चित तिथि और स्थान पर बच्चों के प्रपत्र आदि लेकर उपस्थित रहकर आधार कार्ड बनवा सकें ताकि विभिन्न योजना में उन्हें पंजीकृत किया जा सके और वह योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकें।

यह भी देखें : प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों के आधार पर विद्यालय में कार्ययोजना तैयार करें शिक्षक – बीईओ मुख्यालय

जिलाधिकारी ने पोस्ट ऑफिस द्वारा बनाए जा रहे आधार कार्ड के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने प्रशिक्षण प्राप्त सुपर वाइजर को निर्देशित करें कि वह डाक वितरण के समय ही अपने स्थलबार आमजन को अवगत कराये कि आधार कार्ड बनाए जाने हेतु आवश्यक प्रपत्रों के संबंध में जानकारी दें और आधार कार्ड बनाने हेतु आने वाले को नियमानुसार प्रपत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड बनाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आधार कार्ड बनाए जाने वाले स्थलों की सूची भी प्रकाशित कराये जिससे आमजन को जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बुधवार एवं शनिवार को विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी |

यह भी देखें : सीएचसी दिबियापुर से विटामिन ‘ए’ संपूर्ण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

इसमें भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि कौन सा बच्चा आधार कार्ड संबंधित है तो उसके संबंध में पहुंचकर आशा/आंगनबाड़ी का सहयोग प्राप्त करके आधार कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व वृद्धजनों के आधार बनाए जाने हेतु निर्धारित स्थान का भी प्रचार प्रसार कराये जिससे कोई भी आधार से वंचित न रहने पाए। उन्होंने इस संबंध में आधार बनाए जाने के लिए और अधिक आईडी किट कार्यरत किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जिससे शीघ्र ही शीघ्र लोगों के आधार कार्ड बनाए जा सकें। बैठक में पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News